Last Updated on: 8th September 2020, 05:34 pm
आशा भोसले आज 87 साल की हो गयी हैं आज फिर भी उनकी आवाज़ में वही जादू बरकरार है। अपने जन्मदिन पर ट्वीट कर उन्होंने लिखा के वे अब भी खुद को 40 साल की ही महसूस करती हैं
I’ve completed my 87th and stepped into my 88th but I feel 40! Like me I hope you all feel positive about life. Keep smiling and my advise is to pls be that positive person for all around you – spread the happiness. Thank you so much for all your wishes 🙏🏼 pic.twitter.com/BOqQ9HvCrF
— ashabhosle (@ashabhosle) September 8, 2020
आशा भोसले सदाबहार हैं और एक बहुत प्रसिद्ध भारतीय पार्श्व गायिका हैं। आशा भोसले के जन्मदिन पर, यहां उनके दशकों के सर्वश्रेष्ठ गीत पेश किये हैं।
आशा भोसले एक सदाबहार और प्रसिद्ध पार्श्व गायिका हैं। वह हिंदी सिनेमा की दुनिया में अपने पार्श्व गायन के लिए जानी जाती हैं। आशा भोसले ने अपने करियर की शुरुआत 1943 में की थी और यह छह दशकों से सफलतापूर्वक चली आ रही है।
आशा जी ने एक हजार से अधिक बॉलीवुड फिल्मों के लिए पार्श्व गायन किया है और कई निजी एल्बमों को रिकॉर्ड किया है और यहां तक कि भारत और विदेशों में कई संगीत कार्यक्रमों में भाग लिया है।
2011 में, आशा भोसले को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा संगीत इतिहास में सबसे अधिक रिकॉर्ड किए गए कलाकार के रूप में सम्मानित किया गया था। भारत सरकार ने उन्हें 2000 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार और 2008 में पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया है।
आईये सुनते हैं उनके गाये हुए कुछ सदाबाहर गाने
दो लफज़ों की है दिल की कहानी
दो लफज़ों की है दिल की कहानी फिल्म द ग्रेट गैम्बलर (1979) से है। गाने को आशा भोसले और अमिताभ बच्चन ने गाया है।
जानू मेरी जान
जानू मेरी जान फिल्म शान (1980) से है। गाने को आशा भोसले, किशोर कुमार, उषा मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने गाया है।
इन आंखें की मस्ती के
इन आंखें की मस्ती के , फिल्म उमराव जान (1981) से है। गाने को आशा भोसले ने गाया है।
ज़रा सा झूम लूँ मैं
ज़रा सा झूम लूँ मैं फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995) से है। गाने को आशा भोसले और अभिजीत भट्टाचार्य ने गाया है।
शरारा शरारा
शरारा फिल्म मेरे यार की शादी है (2002) से है। गाने को आशा भोसले ने गाया है।
Note: इन यूट्यूब वीडियोस का कॉपीराइट इनके मेकर्स के पास है।
IMPORTANT DISCLAIMER: THE MUSIC, IMAGE AND VIDEO REMAIN COPYRIGHT OF THEIR RESPECTIVE OWNERS AND ARE STRICTLY USED HERE ON YOUTUBE FOR REASONS AS WELL AS FOR THE ARTISTS PROMOTIONAL PURPOSES ONLY. THEREFORE, IF YOU OWN COPYRIGHT OVER ANY PART OF THESE MATERIALS AND DO NOT WISH TO SEE IT HERE, PLEASE CONTACT ME DIRECTLY AND I WILL REMOVE IT AS SOON AS POSSIBLE. THE ABOVE INFORMATION IS SOURCED FROM VARIOUS WEBSITES AND MEDIA REPORTS. OUR WEBSITE DOES NOT GUARANTEE 100% ACCURACY OF THE FIGURES MENTIONED. THANK YOU VERY MUCH IN ADVANCE FOR YOUR UNDERSTANDING.’’
Comments
0 comments
Powered by Facebook Comments
