इस दुनिया में प्यार बहुत से रंगो में मिलता है. और प्यार की खुशबु किसी की मोहताज नहीं होती। हर प्यार करने वाला बस एक ही ख्वाइश रखता है की वो चिल्ला चिल्ला कर दुनिया को बताये की वो किससे प्यार करता है। और बात सिर्फ यही ख़तम नहीं होती, वो चाहता है दुनिया उसके प्यार को कबूल करे, उसे इज्जत दे, और ऐसा ही कुछ विचित्र किन्तु सत्य प्रेम कहानी Bharat Thakur and Kaushalya Devi की भी है.
भारत ठाकुर और कौशल्या देवी की प्रेम कहानी | Bharat Thakur and Kaushalya Devi Real Love Story in Hindi
दिल्ली की ख़ूबसूरत गलियों में एक गली पुरानी दिल्ली (Old Delhi) की भी है. यहाँ एक मेहनती और खूबसूरत नौजवान रहता था. उसका नाम था भरत ठाकुर (Bharat Thakur)। जैसा हर किसी की साथ होता है, एक उम्र आते आते उसको अकेलापन महसूस होने लगता था। उसके पास सब था, अच्छा खासा पैसा, खुशियों भरा घर परिवार और अच्छे दोस्त जो हर किसी के नसीब में नहीं होते।
पर भरत ठाकुर (Bharat Thakur) के दिल के किसी कोने में एक अकेलापन था. वो जगह खाली थी। उस जगह को इंतजार था किसी का। एक ऐसे इंसान का जो उस जगह को प्यार और खुशियों से भर दे।
और दूसरी तरफ उसी बस्ती में रहती थी कौशल्या देवी (Kaushalya Devi)। उस अभागन के माँ बाप भी नहीं थे। बस थी तो एक बेसहारा बूढ़ी दादी जो कौशल्या देवी के भविष्य की चिंता में समय से पहले बूढी होती जा रही थी। आखिर क्यों न हो, किस दादी को दिन रात ये चिंता नहीं सताएगी की उसके जाने के बाद कौन उसकी पोती का ध्यान रखेगा। इस बुरी दुनिया में वो सुरक्षित कैसे रहेगी।
और कौशल्या देवी का दर्द और जीवन का अन्याय बस यही ख़तम नहीं होता। वो मानसिक रूप से पूर्णतः परिपक्व भी नहीं थी। उम्र बढ़ रही थी पर दिमाग था की बच्चा था। आम लोग इसके मानसिक विकास न होना कहते है। पर शायद जो दिल से कुछ ज्यादा ही साफ़ होते है उनका दिमाग बढ़ना छोड़ देता है। कौशल्या देवी के साथ भी कुछ ऐसा ही था। उसे तो आभास भी नहीं था कि दादी के बाद उसे क्या क्या सहना पड़ सकता है।
खैर भगवान् ने इन दोनों के लिए एक खूबसूरत दुनिया का प्लान बना रखा था।
एक दिन भरत ठाकुर (Bharat Thakur ) की मुलाक़ात कौशल्या देवी (Kaushalya Devi) के साथ होती है। उसे देखते ही भरत ठाकुर की जिंदगी हमेशा के लिए बदल गयी।
उसने घर वालो को अपने दिल की बात बताई. जाहिर है कोई भी परिवार वाला इस बात के लिए राजी न हुआ होगा। पर प्यार में वो ताकत होती है जो किसी बड़ी बड़ी विरोध को भी पल में दूर कर सकता है। घरवाले आखिर मान ही गए।
इस बीच Bharat Thakur और Kaushalya Devi का Old Delhi में मिलना जुलना चलता रहा. कौशल्या देवी बच्चो जैसी चंचल और निश्छल थी। भारत ठाकुर के मन में शायद ये भी कभी आया होगा की क्या पता ये लड़की मुझे प्यार करती भी है या नहीं। पर प्यार तो प्यार है। छुपाये नहीं छिपता।
Kaushalya Devi Bharat Thakur को देखते ही इतनी खुश हो जाती थी मनो जिंदगी की सारी खुशिया समेट कर उनकी झोली में डाल दी गयी हो। दादी से भी यहाँ बात छिप न सकी। एक तो कौशल्या देवी का मस्तिश्क बच्चो जैसा था और ऊपर से भारत ठाकुर खूबसूरत लड़का। आखिर एक जवान परफेक्ट लड़के को इस लड़की में क्या दिलचस्पी हो सकती है। कही वो गलत इरादा तो नहीं रखता।
पर दादी की झिजक एक दिन भारत ठाकुर ने ही ख़तम कर दी। उसने दादी से कौशल्या देवी का हाथ मांग लिया। दादी को समझ नहीं आ रहा था की वो क्या कहे। कहा वो कौशल्या देवी जे भविष्य की चिंता में अधमरी होती जा रही थी। और कहा ये हट्टा कट्टा , अमीर लड़का खुद आगे हो कर हाथ मांग रहा था।
दादी अभी भी शंकित थी। पर सारी शंकाओ का निवारण था हो गया जब Bharat Thakur ने सब आशंकाओं को परे कर Kaushalya Devi से शादी (marriage )करने का फैसला कर लिया था।
दोनों का धूम धाम से विवाह हो गया। समाज में जिसने देखा उसके ख़ुशी के आंसू निकल गए . भारत ठाकुर अपनी किस्मत पर खुश था की उसके आख़िरकार उसका प्यार मिल गया। उसके लिए तो सुकन्या देवी ही उसकी दुनिया थी।
शादी के बाद वे Bharat Thakur and Kaushalya Thakur हो गए थे।
कौशल्या देवी और भारत ठाकुर का वैवाहिक जीवन |Kaushalya Devi and Bharat Thakur Married Life
कौशल्या देवी एक राजकुमार को पा कर खुश थी। आखिर वो उनसे इतना प्यार जो करता था।
पर बात यही ख़तम नहीं हुई। उनकी दादी का आजीवन भारत ठाकुर ने एक सगे बेटे की तरह देखभाल किया। उनकी बीमारी का पूरा खर्चा उठाया। सगा बेटा भी शायद इतना नहीं करता जितना भारत ठाकुर ने किया।
शादी के कुछ समय के बाद हे उनके घर एक बेटा हुआ। घर में खुशियों का ठिकाना ना रहा। बेटा स्वस्थ और हृष्ट पुष्ट था। कुछ समय बाद कौशल्या देवी और भारत ठाकुर के घर दूसरा बेटा पैदा हुआ। वो भी स्वस्थ और सुन्दर था। और उनका हम दो हमारे दो का परिवार पूर्ण हुआ।
कौशल्या देवी भले ही मानसिक रूप से चैलेंजड थी। बुद्धि का विकास औरों जैसा नहीं हुआ था पर एक प्रेमिका, एक पत्नी, और एक माँ के रूप में उन्होंने कभी इस कमजोरी को बीच नहीं आने दिया। आखिर हर पल उनका साथ देने के लिए भारत ठाकुर जो था। जब आपका मजबूत प्यार आपका सहारा हो तो दुनिया की किसी भी बड़ी से बड़ी परेशानी भी घुटने टेक देती है.
कौशल्या देवी को भाग्य ने परिवार नहीं दिया। पर प्यार ने पूरी दुनिया कदमो में रख दी।
Baarish Ki Jaye song is based on this true love story
वैसे तो कोई भी प्रेम पहचान का मोहताज नहीं होता। पर जैसे ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सुनंदा शर्मा अभिनीत गीत Baarish Ki Jaaye हिट हुआ तो साथ ही Bharat Thakur and Kaushalya Devi की सच्ची प्रेम कहानी (true story) भी लोगो के सामने आयी.
Baarish Ki Jaaye गाना इस प्रेम कहानी पर ही आधारित है.
और शायद इस गाने की आत्मा में एक सत्य प्रेम कहानी बसती है , इसलिए लोगो के दिलो को अंदर तक ये छू पाने में कामयाब हुआ। गाना लांच होते ही ये सुपर डुपर हिट हो गया। आशा है इसपर कोई फिल्म भी जल्द रिलीज़ हो जाये। और हम इस प्रेम को हम बड़े परदे पर देख खुद कुछ पल वो लम्हे जी सके।
तो ऐसी थी Baarish ki jaaye real story जो आज हर एक संगीत प्रेमी की जुबां पर है।
BHARAT THAKUR AND KAUSHALYA DEVI MARRIAGE PHOTOS
Bharat Thakur and Kaushalya Thakur photos
Baarish ki Jaaye Featuring Nawazuddin Siddiqui and Sunanda Sharma
गौर करने लायक है की यह गीत Baarish ki Jaaye एक्टर Nawazuddin Siddiqui का पहला म्यूजिक वीडियो है और उनके साथ वीडियो में Actress हैं पंजाबी गायिका Sunanda Sharma. सुनंदा शर्मा बहुत सारे हिंदी और पंजाबी गीत गा चुकी हैं। Baarish Ki Jaaye गीत में वह किसी भी Actress को मात देती दिखाई देती हैं।
Baarish Ki Jaaye Song Cast, Singer, Music Video, Lyrics Director, True Story and Live View Count
Baarish Ki Jaaye Song Cast – Nawazuddin Siddiqui & Sunanda Sharma
Baarish Ki Jaaye Singer – B Praak
Baarish Ki Jaaye Music Director – B Praak
Baarish Ki Jaaye Lyrics Writer & Composer – Jaani
Baarish Ki Jaaye Video Director – Arvindr Khaira
Nawazuddin Siddiqui और Sunanda Sharma अभिनीत म्यूजिक वीडियो ‘Barish ki Jaaye’ गीत 27th March 2021 को Desi Melodies के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ हुआ । इस गीत के रिलीज़ होने के बाद 56,400,676 views मिल चुके हैं। जाहिर है की गायक B Praak और lyricist Jaani के फैंस इस गीत को बहुत पसंद कर रहे हैं।
बहुत से लोग समझ रहे हैं की यह किसी फिल्म का गीत है और baarish ki jaaye movie name जानना चाहते हैं। उन्हें बताना चाहते हैं की यह गायक B Praak का सिंगल गीत है। गीत की पॉपुलैरिटी को देख कर लगता है यह किसी मूवी में भी आ सकता है।
अगले पेज पर जाने के लिए नीचे अगले पेज नंबर को क्लिक करे।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना न भूलें। ऐसी ही और मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
IMPORTANT DISCLAIMER: THE MUSIC, IMAGE AND VIDEO REMAIN COPYRIGHT OF THEIR RESPECTIVE OWNERS AND ARE STRICTLY USED HERE ON YOUTUBE FOR REASONS AS WELL AS FOR THE ARTISTS PROMOTIONAL PURPOSES ONLY. THEREFORE, IF YOU OWN COPYRIGHT OVER ANY PART OF THESE MATERIALS AND DO NOT WISH TO SEE IT HERE, PLEASE CONTACT ME DIRECTLY AND I WILL REMOVE IT AS SOON AS POSSIBLE. THE ABOVE INFORMATION IS SOURCED FROM VARIOUS WEBSITES AND MEDIA REPORTS. OUR WEBSITE DOES NOT GUARANTEE 100% ACCURACY OF THE FIGURES MENTIONED. THANK YOU VERY MUCH IN ADVANCE FOR YOUR UNDERSTANDING.’’
Pingback: Baarish Ki Jaaye Real Story - Bharat Thakur & Kaushalya Devi Marriage Photos
Pingback: Bharat Thakur and Kaushalya Devi Real Story - Baarish Ki Jaaye