Last Updated on: 1st September 2020, 10:04 pm
कंगना रनौत पहले दिन से बेबाक सुशांत सिंह राजपूत के लिए लड़ रहीं हैं। कंगना शुरू से से यह मान ने को तैयार नहीं थी की सुशांत सिंह ने आत्महत्या की है। उनका कहना था की सुशांत जैसा समझदार आदमी ऐसा कदम नहीं उठा सकता।
वह उस बात को भी मानने को तैयार नहीं थी की सुशांत सिंह राजपूत किसी दिमागी बीमारी से जूझ रहे थे। वह पूरी तरह से सुशांत और उसके परिवार का समर्थन कर रही थी।
वे सुशांत की मौत के लिए बॉलीवुड माफिया को ही जिम्मेदार मानती हैं और यह बात अब और खुल कर उन्होंने अपने ट्विटर कर कहा है। उनका कहना है सुशांत के मौत के जिम्मेदार करण जोहर, आदित्य चोपड़ा , राजीव मसंद और बॉलीवुड माफिया के बड़े लोग हैं।
Karan Johar, Aaditya Chopra, Mahesh Bhatt, Rajeev Masand and entire army of blood thirsty vultures the mafia media killed Sushant, only son of the family succumbed to bullying, exploitation and harassment in Bullywood and here KJO promoting his kids! SHAME .. https://t.co/wrKEAkDgik
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 1, 2020
कंगना ने कहा , “रक्त प्यासे गिद्धों की पूरी सेना माफिया मीडिया ने सुशांत को मार डाला, परिवार का एकमात्र बेटा शोषण और उत्पीड़न का शिकार हुआ और यहां केजेो ने अपने बच्चों को बढ़ावा दे रहा है !
कंगना यहीं नहीं रुकी। प्रधानमंत्री ऑफिस PMO को एक ट्वीट में टैग करते हुए उन्होंने कारन जोहर पर बुरी तरह प्रहार किया है। कंगना ने कहा ,” फिल्म माफिया का मुख्य अपराधी करण जौहर! इतने सारे जीवन और करियर को बर्बाद करने के बाद भी, वह आज़ाद घूम रहा है और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही , क्या हमारे लिए कोई उम्मीद है? यह सब शांत हो जाने के बाद वह और उसकी गैंग ऑफ हाइना मेरे लिए आएगी #ReportForSSR
Karan Johar the main culprit of movie mafia! @PMOIndia even after ruining so many lives and careers he is roaming free no action taken against him, is there any hope for us? After all is settled he and his gang of hyenas will come for me #ReportForSSR https://t.co/qvtv0EnkR2
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 1, 2020
क्या आप कंगना रनौत की बात से सहमत है हमे अपने विचार कमेँन्ट सेक्शन में बताएं।
IMPORTANT DISCLAIMER: THE MUSIC, IMAGE AND VIDEO REMAIN COPYRIGHT OF THEIR RESPECTIVE OWNERS AND ARE STRICTLY USED HERE ON YOUTUBE FOR REASONS AS WELL AS FOR THE ARTISTS PROMOTIONAL PURPOSES ONLY. THEREFORE, IF YOU OWN COPYRIGHT OVER ANY PART OF THESE MATERIALS AND DO NOT WISH TO SEE IT HERE, PLEASE CONTACT ME DIRECTLY AND I WILL REMOVE IT AS SOON AS POSSIBLE. THE ABOVE INFORMATION IS SOURCED FROM VARIOUS WEBSITES AND MEDIA REPORTS. OUR WEBSITE DOES NOT GUARANTEE 100% ACCURACY OF THE FIGURES MENTIONED. THANK YOU VERY MUCH IN ADVANCE FOR YOUR UNDERSTANDING.’’
Comments
0 comments
Powered by Facebook Comments
