Last Updated on: 11th February 2022, 02:39 pm
Kangana Ranaut ने अपने Instagram अपने आगामी Reality Show ‘Lock Upp’ का नया Poster शेयर किया जानिये Teaser, Contestants, Concept, Start Date की जानकारी।
Kangana Ranaut ने अपने Instagram अपने आगामी Reality Show ‘Lock Upp’ का नया Poster शेयर किया जिसके साथ अपने डिजिटल डेब्यू कर रहीं हैं। शो को पिछले हफ्ते हुए एक भव्य कार्यक्रम में लॉन्च किया गया था। Lock Upp show में कथित तौर पर 16 Contestants होंगे जो 72 दिनों के लिए दो अलग-अलग जेलों में बंद रहेंगे और उन्हें होस्ट कंगना के आदेशों का पालन करना होगा जो एक जेलर के रूप में होंगी। आज Lock Upp reality show का teaser लांच किया गया। शो के Contestants, Concept, Start Date की जानकारी के लिए आगे पढ़ें।
Reality Show ‘Lock Upp’ teaser
Lock Upp New Poster
कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने आगामी रियलिटी शो लॉक अप के नए पोस्टर का अनावरण करते हुए अपने ग्लैमरस लुक को साझा किया। अभिनेता को हाथ में एक जोड़ी हथकड़ी के साथ सुनहरे रंग का पैंटसूट पहने देखा गया। Kangana ने लिखा, “Mere saamne ab sabko karna padega kneel! Iss badass jail mein hoga atyaachaari khel! Teaser out tomorrow. #LockUpp streaming free from 27th Feb on @altbalaji and @mxplayer.”
View this post on Instagram
Lock Upp Start Date
Lock Upp reality show की start date है 27 February और यह AltBalaji और MX Player पर स्ट्रीम होगा।
Lock Upp reality show Contestants
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री Shehnaaz Gill भी इस AltBalaji के Lock Upp शो की एक contestant होंगी। । Shehnaaz Gill पहली बार रियलिटी शो Bigg Boss 13 में अपने अभिनय के लिए प्रसिद्ध हुई और वह शो की दूसरी रनर अप थीं। बॉलीवुड लाइफ ने यह भी बताया कि, Poonam Pandey, Anushka Sen, और Chetan Bhagat जैसी हस्तियों के भी शो का हिस्सा बनने की उम्मीद है । लेकिन शो के मेकर्स की तरफ से अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।
Lock Upp Reality Show Concept
जैसा कि नाम से पता चलता है, लॉक अप में 16 हस्तियां होंगी जिन्हें 72 दिनों की अवधि के लिए दो जेलों में बंद कर दिया जाएगा। शो में एक सेलिब्रिटी जेलर भी होगा और प्रतियोगियों को बुनियादी सुविधाओं के लिए संघर्ष करना होगा। दर्शकों के पास 50% वोटिंग पावर होगी, हालांकि, कंगना रनौत 50% वोटिंग पावर के साथ रहेगी। शो का प्रीमियर AltBalaji और MX Player पर भी होगा।
IMPORTANT DISCLAIMER: THE MUSIC, IMAGE AND VIDEO REMAIN COPYRIGHT OF THEIR RESPECTIVE OWNERS AND ARE STRICTLY USED HERE ON YOUTUBE FOR REASONS AS WELL AS FOR THE ARTISTS PROMOTIONAL PURPOSES ONLY. THEREFORE, IF YOU OWN COPYRIGHT OVER ANY PART OF THESE MATERIALS AND DO NOT WISH TO SEE IT HERE, PLEASE CONTACT ME DIRECTLY AND I WILL REMOVE IT AS SOON AS POSSIBLE. THE ABOVE INFORMATION IS SOURCED FROM VARIOUS WEBSITES AND MEDIA REPORTS. OUR WEBSITE DOES NOT GUARANTEE 100% ACCURACY OF THE FIGURES MENTIONED. THANK YOU VERY MUCH IN ADVANCE FOR YOUR UNDERSTANDING.’’
Comments
0 comments
Powered by Facebook Comments
