Last Updated on: 13th November 2020, 09:32 pm
क्या ट्विटर ने अभिनेत्री कंगना रनौत को “शैडो बैन ‘ कर दिया है ? कंगना रनौत को लगता है की उनके विचारों के कारण ट्विटर उन्हें प्रतिबंधित करना चाहता है। यह भी देखा जा रहा है की वह हर दिन लगभग 40,000-50,000 फोल्लोवेर्स को खो रही हैं।
कंगना का कहना है की यह ‘अनुचित’ है और साथ ही यह भी कहा कि ‘राष्ट्रवादियों को हर जगह संघर्ष करना पड़ता है’।
इस बात की भनक तब लगी जब कंगना के एक फॉलोअर ने दावा किया कि ट्विटर पर उनकी फॉलोअर की संख्या कम हो रही है और एक घंटे के अंतराल में यह 992k से घटकर 988k हो गई।
कंगना ने भी सहमति दिखते हुए लिखा, “मैं सहमत हूं कि मैं हर दिन 40-50 हजार फॉलोअर घटने को नोटिस करती हूं, मैं इस जगह पर बहुत नई हूं, लेकिन यह कैसे काम करता है? क्या कोई बता सकता है ? @TwitterIndia @jack @TwitterSupport। ”
I agree I notice pattern every day 40-50 thousand followers drop, I am very new to this place but how does this work? Why are they doing this any idea? @TwitterIndia @jack @TwitterSupport https://t.co/OVGvzszYdX
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 31, 2020
एक अन्य फॉलोअर ने सुझाव दिया कि उसे ‘राष्ट्रवादी भावनाओं’ को बढ़ावा देने के कारण शैडो बैन गया है। शैडो बैन ट्विटर सेंसरशिप का एक रूप है जिसमें माइक्रोब्लॉगिंग साइट आपके फॉलोवर्स और अन्य ट्विटर उपयोगकर्ताओं से आपकी पोस्ट्स को छुपाती है या ब्लॉक करती है। ऐसा तब होता है जब कोई ट्विटर की नीतियों का उल्लंघन करता है।
कंगना इस स्पष्टीकरण से सहमत लग रही थीं और उन्होंने कहा, “हम्म मैं देखती हूं कि राष्ट्रवादियों को हर उस संघर्ष से जूझना पड़ता है, जहां रैकेट इतना मजबूत है, मैंने देखा क्योंकि कल रात हम एक मिलियन के बहुत करीब थे, वैसे भी, उन सभी से माफी मांगती हूँ जिनके अकाउंट से आटोमेटिक अनफॉलो हुआ है , यह बहुत अनुचित है लेकिन अब तक हमे इसकी आदत हो जनि चाहिए ? ”
Hmm I see Nationalists have to struggle every where, racket is so strong, I noticed because last night we were to very close to a million, anyway, sincere apologies to all those who are getting unfollows automatically, so unfair but arnt we used to this now 🙂? https://t.co/ZWei0QhJOB
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 31, 2020
रविवार को, कंगना ने खुद की तुलना दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से की और कहा कि उन्हें बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों द्वारा भी निशाना बनाया गया और अलग-थलग किया गया।
I was also called bipolar, a sexual predator, I was sl*t shamed, they isolated and banned me, eventually entire media banned me n my films as well, and mafia openly declared my tragic end, and all this happened in full public glare, no one said anything #IAmSushant
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 30, 2020
पर जिस बेबाकी से कंगना आने सुशांत सिंह राजपूत के लिए और बॉलीवुड माफिया के विरूद्ध आवाज़ उठायी है उनकी प्रसिद्धि और बढ़ी ही है। इसका सीधा प्रमाण यह है की अब ट्विटर पर उनके फोल्लोवेर्स १ मिलियन से भी ज्यादा हो गए हैं।
आप अपनी राय हमे कमैंट्स में बताएं।
IMPORTANT DISCLAIMER: THE MUSIC, IMAGE AND VIDEO REMAIN COPYRIGHT OF THEIR RESPECTIVE OWNERS AND ARE STRICTLY USED HERE ON YOUTUBE FOR REASONS AS WELL AS FOR THE ARTISTS PROMOTIONAL PURPOSES ONLY. THEREFORE, IF YOU OWN COPYRIGHT OVER ANY PART OF THESE MATERIALS AND DO NOT WISH TO SEE IT HERE, PLEASE CONTACT ME DIRECTLY AND I WILL REMOVE IT AS SOON AS POSSIBLE. THE ABOVE INFORMATION IS SOURCED FROM VARIOUS WEBSITES AND MEDIA REPORTS. OUR WEBSITE DOES NOT GUARANTEE 100% ACCURACY OF THE FIGURES MENTIONED. THANK YOU VERY MUCH IN ADVANCE FOR YOUR UNDERSTANDING.’’
Comments
0 comments
Powered by Facebook Comments
