Last Updated on: 8th January 2021, 04:56 am
गायिका Kanika Kapoor ने अपने नए Jugni 2.0 song का teaser आज अपने फैंस के साथ शेयर किया । जानिये क्या है उनकी Net Worth, Husband और biography । टीज़र से कनिका के फैंस उनके चिरपरिचित स्टाइल में देख कर काफी उत्साहित हैं। वीडियो देखें।
गायिका Kanika Kapoor ने अपने नए Jugni 2.0 song का teaser आज अपने फैंस के साथ शेयर किया। टीजर में कनिका को अपने अंदाज़ में गाते देख यह फैंस को उनके गाने पर नाचने के लिए मजबूर कर देगा।
Baby Doll और Chittiyan Kalaiyaan की गायिका ने इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ यह टीज़र वीडियो शेयर किया। पोस्ट को कैप्शन करते हुए, उसने लिखा, “क्या आप कल जुगनी जी से मिलने के लिए तैयार हैं? जुगनी 2.0 का आधिकारिक टीज़र @mumzystranger के साथ “।
View this post on Instagram
हालांकि शेयर किए गए वीडियो से गाने के बारे में ज़्यादा खुलासा नहीं हुआ है, पर ऐसा कह सकते हैं की यह गाना भी कनिका के ज्यादातर गानों की तरह ही एक पेप्पी डांस ट्रैक होगा।
इस गाने में गायक और कलाकार Mumzy Stranger भी हैं।
Kanika Kapoor Jugni 2.0 release date
Jugni 2.0 गीत 23 दिसंबर को रिलीज़ होगा ।
उनके फैंस बेसब्री से इस नयी गीत का इंतज़ार कर रहे हैं क्योंकि यह पहली बार है जब Jjust Music और Zee Music एक साथ एक गाना ला रहे हैं। साथ ही पहली बार Kanika Kapoor और Jjust Music साथ आ रहे हैं है। Jjust Music ने हमें धुन देने के लिए कुछ बेहतरीन गाने दिए हैं जैसे ‘Love You Te Duja Sorry ’और Muskurayega India’ इन दोनों ही गानों ने सनसनी पैदा कर दी थी।
ज्ञात हो की Kanika Kapoor ने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत 2012 में “Jugni ji ” का म्यूजिक वीडियो रिलीज़ करके की थी। और अब 8 साल बाद वह उसी गाने का नया वर्शन ला रहीं हैं।
Kanika Kapoor Wiki
Born : 23 March 1978 , Lucknow
Age : 42 years
Husband : Raj Chandok (m. 1997–2012)
Parents: Rajeev Kapoor, Poonam Kapoor
Daughters : Aayana and Samara
Son : Yuvraaj
Profession : Singer and Artist
Height : 5ft 5in (1.65m)
Movies: Ragini MMS 2, Ek Paheli Leela, Udta Punjab etc
Kanika Kapoor Net Worth
gossipgist वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार Kanika Kapoor की net worth है $7 million जो की भारतीय रुपये में परिवर्तित कर तकरीबन 51 करोड़ बनते हैं।
IMPORTANT DISCLAIMER: THE MUSIC, IMAGE AND VIDEO REMAIN COPYRIGHT OF THEIR RESPECTIVE OWNERS AND ARE STRICTLY USED HERE ON YOUTUBE FOR REASONS AS WELL AS FOR THE ARTISTS PROMOTIONAL PURPOSES ONLY. THEREFORE, IF YOU OWN COPYRIGHT OVER ANY PART OF THESE MATERIALS AND DO NOT WISH TO SEE IT HERE, PLEASE CONTACT ME DIRECTLY AND I WILL REMOVE IT AS SOON AS POSSIBLE. THE ABOVE INFORMATION IS SOURCED FROM VARIOUS WEBSITES AND MEDIA REPORTS. OUR WEBSITE DOES NOT GUARANTEE 100% ACCURACY OF THE FIGURES MENTIONED. THANK YOU VERY MUCH IN ADVANCE FOR YOUR UNDERSTANDING.’’
Comments
0 comments
Powered by Facebook Comments
