Last Updated on: 8th January 2021, 04:57 am
Mahashian Di Hatti (MDH) के मालिक (owner) महाशय धर्मपाल गुलाटी जी का निधन (death)आज अहले सुबह हो गया। धर्मपाल गुलाटी की वर्तमान उम्र 98 वर्ष की थी | महाशय धर्मपाल गुलाटी पिछले काफी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे जिस वजह से उन्हें माता चन्नन देवी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।
MDH Meaning and Full Form and Who Owns MDH
Mahashian Di Hatti यानि महाशियाँ दी हट्टी ,MDH , जिसका हिंदी अर्थ एक महानुभाव आदमी की दुकान होता हैं
Dharampal Gulati Life and Family:
महाशय धर्मपाल गुलाटी जी का जन्म 27 मार्च 1923 वर्तमान पाकिस्तान के उत्तर -पूर्व पंजाब के सियालकोट में हुआ था लेकिन बाद वो भारत चले आये और यहाँ की नागरिकता प्राप्त कर ली | धर्मपाल जी के पिता का नाम महाशय चुन्नी लाल एवं माता का नाम चानन देवी था |
धर्मपाल जी के पिता जी सियालकोट में ही महाशियाँ दी हट्टी (MDH ) के नाम से मसलों की दुकान चलाते थे |
भारत -पाक विभाजन के बाद पाकिस्तान में हिन्दुओ की दयनीय स्थिति हो जाने की वजह से उन्हें भारत आना पड़ा ,और वो केवल 1500 रूपए लेके हिंदुस्तान के दिल्ली शहर के करोल बाग़ में स्तिथ अपनी भतीजी के घर आ गए |
धर्मपाल जी को अपने पिताजी चुन्नी लाल से मिले 1500 रूपए मिले थे जिसमे उन्होंने 650 रूपए में एक टांगा (घोडा -गाड़ी ) खरीद लिया |
धर्मपाल जी दिल्ली के कनॉट प्लेस से करोल बाग़ के बीच घोडा -गाड़ी चलाते थे जिसके बदले उन्हें 2 आना मिलते थे।
उन्हें कई मौके पर अपमानित होना पड़ा ,जिस वजह से उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंच और उन्होंने टांगा बेचकर ,दिल्ली के अजमल खान सड़क पे एक दुकान लिया और अपने पारिवारिक कारोबार ( मसालों का ) शुरू कर दिया | इस दुकान से उनका जीवन बदलने लगा ,व्यापर में तररकी हुई और बढ़ते व्यापर को देख दिल्ली के ही चांदनी चौक पे 1953 ईस्वी में एक और मसालों का दूकान खोल लिया।
MDH Owner House and Family :
इसी बिच वर्ष 1941 में उनका विवाह लीलावन्ती के साथ संपन्न हुआ जिनसे उन्हें एक पुत्र संजीव गुलाटी तथा एक पुत्री रत्न की प्राप्ति हुई
व्यापर बढ़ता गया अब 1959 ईस्वी आ चूका था ,उन्होंने दिल्ली के कृति नगर में जमीन खरीदी और मसालों की फैक्ट्री लगायी जिसका नाम अपने पिता जी के दूकान के नाम पे Mahashian Di Hatti रखा जो एक पंजाबी शब्द हैं जिसका जिसका हिंदी अर्थ एक महानुभाव आदमी की दुकान होता हैं और शार्ट में M.D.H.
MDH Spices
आज केवल भारत ही नहीं विश्व के अन्य देशों जैसे संयुक्त राज्य अमेरिका स्विट्ज़रलैंड,कनाडा, जापान, तथा अन्य यूरोपीय देशों में मसालों का सप्लाई किया जाता हैं | मसालों के व्यापर से महाशय धर्मपाल गुलाटी को इतनी प्रसिद्धि मिली की उनके चाहने वालों ने उन्हें अनेको उपनाम दे डाला वे उपनाम इस प्रकार हैं -मसालों के राजा , मसाला किंग, दादाजी, महाशयजी|
Net Worth of MDH
महाशय धर्मपाल गुलाटी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए वर्ष 2016 में इंडियन ऑफ़ था ईयर (sbi द्वारा ) वर्ष 2017 में लाइफटाइम अचीवमेंट के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार तथा 2017 में ही एफएमसीजी क्षेत्र में सबसे ज्यादा भुगतान पाने वाले सीईओ( 21 करोड़ रूपए ) का पुरस्कार दिया गया था |
वर्तमान में उनकी कूल संपत्ति लगभग 940 करोड़ रूपए हैं सतह ही साथ उनका एमडीएच में 80% हिस्सेदारी 20 स्कूलों, 15 कारखानों जहा 50 से अधिक उत्पादों का निर्माण किया जाता हैं तथा 1 अस्पताल के मालिक हैं|
धर्मपाल जी की मृत्यु पे बीजेपी के प्रमुख नेता एवं वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने दुख जताते हुए कहा हैं की “‘भारत के प्रतिष्ठित कारोबारियों में से एक महाशय धर्मपालजी के निधन से मुझे दुःख की अनुभूति हुई है. छोटे व्यवसाय से शुरू करने बावजूद उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई. वे सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय थे और अंतिम समय तक सक्रिय रहे. मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.”
भारत के प्रतिष्ठित कारोबारियों में से एक महाशय धर्मपालजी के निधन से मुझे दुःख की अनुभूति हुई है।छोटे व्यवसाय से शुरू करने बावजूद उन्होंने अपनी एक पहचान बनाई। वे सामाजिक कार्यों में काफ़ी सक्रिय थे और अंतिम समय तक सक्रिय रहे। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) December 3, 2020
Dharm Pal ji was very inspiring personality. He dedicated his life for the society. God bless his soul. https://t.co/gORaAi3nD9
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 3, 2020
आज उनके परिवार के लिए बड़े ही दुःख की घडी हैं जिसमे हमारी पूरी सहानुभूति उनके साथ हैं और हम ईश्वर से यही प्रार्थना करते हैं की भगवान महाशय धर्मपाल गुलाटी जी की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे तथा उनके परिवार को क्षति सहने की शक्ति प्रदान करे।
IMPORTANT DISCLAIMER: THE MUSIC, IMAGE AND VIDEO REMAIN COPYRIGHT OF THEIR RESPECTIVE OWNERS AND ARE STRICTLY USED HERE ON YOUTUBE FOR REASONS AS WELL AS FOR THE ARTISTS PROMOTIONAL PURPOSES ONLY. THEREFORE, IF YOU OWN COPYRIGHT OVER ANY PART OF THESE MATERIALS AND DO NOT WISH TO SEE IT HERE, PLEASE CONTACT ME DIRECTLY AND I WILL REMOVE IT AS SOON AS POSSIBLE. THE ABOVE INFORMATION IS SOURCED FROM VARIOUS WEBSITES AND MEDIA REPORTS. OUR WEBSITE DOES NOT GUARANTEE 100% ACCURACY OF THE FIGURES MENTIONED. THANK YOU VERY MUCH IN ADVANCE FOR YOUR UNDERSTANDING.’’
Comments
0 comments
Powered by Facebook Comments
