Last Updated on: 13th January 2021, 04:33 pm
दुनिया में हर कोई सपना देखता है. यहाँ तक की जानवर भी। पर किसी सपने का क्या कोई असल जीवन में मतलब होता है? Meaning of a dream या एक सपने का क्या मतलब हो सकता है जबकि वो हम सोते हुए देखते है ? इस लेख में हमने ऐसे ही सपनो और उनके मतलब की एक सूचि तैयार की है जो आपको पसंद आएगी और आपके लिए बहुत उपयोगी भी साबित होगी।
आपने शायद स्कूल में पढ़ा हो की बेंज़ीन का केमिकल स्ट्रक्चर वैज्ञानिक को समझ नहीं आ रहा था. कई हफ्तों तक दिमाग खपाया, दिन रात सोये नहीं पर सब असफल हो गया। आखिर August Kekule’s नाम के वैज्ञानिक थक हार कर सोने चले गए। रात में उनको सपना आया जिसमे एक सांप अपनी ही पूछ को मुँह में लिए हुए था. कुछ लोग कहते है की उनको ६ साँप दिखे जो एक दूसरे की पूंछ मुँह में दबाये एक गोल अकार ले रहे थे।
सुबह इस सपने को सोचते सोचते ऑगस्ट केकुले जी को बेंजीन में कार्बन के अणुओ की संरचना समझ आ गयी.
Sapano ka matlab अलग अलग हो सकता है
सपनो का मतलब अलग अलग लोगो के लिए अलग अलग हो सकता है. जो सोते हुए सपने देखते है उनके लिए सपने एक कंट्रोल न की जा सकने वाली घटना है. और जो लोग जागते हुए सपने देकते है उनके लिए सपने का मतलब (sapane ka matlab) बिलकुल अलग होता है.
और खासकर जो व्यक्ति जागते हुए अपने भविष्य के लिए या किसी महान काम के लिए सपना देख रहा है उसको अपने सपने का मतलब भली भांति मालूम होता है। Meaning of a dream is better understood by a person who see’s them awake and put all his efforts to achieve them. इस लाइन का अर्थ ये है की सपने का मतलब असल में वो समझ सकता है जो उनको पाने के लिए मेहनत करता है.
तो आईये समझते है सपने का मतलब या meaning of a dream .
सपने – जब हम निद्रा के उस अवस्था में होते हैं जब हम न तो पूरी तरह सोये हों और ना ही पूरी तरह जागे हो. तो हमारा मस्तिष्क के काल्पनिक दुनिया में चला जाता हैं .
ये एक ऐसी दुनिया भी हो सकती हैं जिसे शायद हमे कभी जागृत अवस्था में देखा हो या फिर एक ऐसी दुनिया जो शायद ही इस पृथ्वी लोक पे हो ,और मज़े की बात तो यह हैं की हमारा मस्तिष्क इस काल्पनिक दुनिया में तरह तरह की क्रिया करने का अनुभव करवाता हैं , जिसे जागने के 10 मिनट बाद ही हम भूल जाते हैं , केवल 5 %
सपनों को ही जागने के कुछ देर बाद तक याद रख पाना संभव होता हैं |
अगर मनुष्यों की जगह हम जानवरों की बात करे तो पहला सवाल हमारे मस्तिष्क में यह आएगा की क्या हमारी तरह जानवर भी सपने देखते हैं अथवा मनुष्य की एक मात्र अजूबा हैं |
इस सवाल का एकदम सटीक जवाब दे पाना तो संभव नहीं हैं। परन्तु हम इस सवाल के जवाब के लिए एक शोध का सहारा ले सकते हैं.
सपनो पे किये गए शोध के अनुसार जब मनुष्य कोई सपना देख रहा होता हैं तो उसकी आँखों की गति तेज़ हो जाती हैं. जिसे RAPID EYE MOVEMENT ( R .E .M यह MOVEMENT EEG मशीन से रिकॉर्ड किया जाता हैं जिसका अविष्कार 1952 में किया गया था ) कहा जाता हैं. इसी बात को आधार मानते हुए वैज्ञानिकों ने एक चूहे को रात में सोने के पहले भोजन सुंघा दिया और भोजन को दूर हटा दिया ताकि चूहे के मस्तिष्क में भोजन करने की बात आ जाये।
जब चूहा भूखे सो गया तो वैज्ञानिकों ने चूहे की ब्रेन मैपिंग की हलाकि चूहे के आँखों पे कोई हलचल नहीं दिखाई दी. इसके अलावा अगर हम अन्य शोधों की बात करे तो कुछ स्तनधारियों (मैमल्स ) समुद्री जीव जैसे स्किड आदि के आँखों पर निद्रा अवस्था में हलचल रिकॉर्ड किया गया हैं। जिससे शायद यह कहना संभव हो की वो भी सपने देखते हैं |
सपनों से जुड़े कुछ रोचक तथ्य –
क्या आपने कभी गौर किया हैं की आप सपने में कभी मरते नहीं हैं या यह कहे की मर कर भी ज़िंदा रहते हैं। क्योकि हम जो सपने देखते हैं वो हमारे भूतकाल के अनुभव के ऊपर आधारित होता हैं। जाहिर हैं की हम पहले कभी मरे नहीं हैं जिस वजह से हमारे मस्तिष्क के पास मरने का अनुभव नहीं हैं।
आप सपने में तेज़ भाग नहीं सकते हैं |
आप सपने में तेज़ शारीरिक गति नहीं कर पाते , सपने में आपका शरीर स्थिर होता हैं जैसे वो लकवाग्रस्त हो,पुरे शरीर में केवल आँखे ही गति करने की अवस्था में बानी रहती हैं|
सपना हमारे चेतन (CONSCIOUS) एवं अचेतन (UNCONSCIOUS)मन् के बीच का संघर्ष होता हैं |Isliye sapano ka matlab alag alag logo ke liye alag alag hota hai.
सपने के ऊपर स्विट्ज़र लैंड के बर्न यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डेनियल एर्लाकर ने एक शोध किया जिसमे उन्होंने ने यह पाया की मनुष्य सामान्य जीवन की अपेक्षा सपने में किसी भी कार्य को पूरा करने में 1 .5 गुना अधिक समय लेता हैं |
सपने – सपने मुख्यतया दो तरह के होते हैं |There are two meanings of dreams | sapano ke matlab do taraha ke hote hai.
(1 ) खुली आँखों से देखे गए सपने- meaning of a dream with open eyes
खुली आँखों से देखे गए सपने वो सपने होते हैं जो हमे सोने नहीं देते हैं ,इन सपनों को पूरी करने हेतु शारीरिक बल अथवा अफ्फोर्ट्स की जरुरत होती हैं जैसे – किसी छात्र के द्वारा परीक्षा में टॉप होने के सपने देखना , किसी पिता के द्वारा बेटी की विवाह के सपने देखना इत्यादि |
(2 ) बंद आँखों से देखे गए सपने – meaning of a dream while sleeping
ये वैसे सपने होते हैं जो हम सोने के बाद उपरांत (बाद ) देखते हैं , इन सपनों में हम अपनी अधूरी इच्छाओं , विचारधाराओं , तरह- तरह के जानवरों ,रिश्तेदारों, इत्यादि को देखते हैं।
कभी -कभी हम ऐसे सपने भी देखते हैं जिसमे हमे ऐसा अनुभव होता हैं की हम अपने bed से निचे गिर रहे जिस वजह से हम bed को कसकर पकड़ लेते हैं .
भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन सपनों का अपना अलग की महत्व हैं , इन ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार सपने में आने वाले भिन्न-भिन्न तरह के वस्तु भिन्न -भिन्न तरह के फलदायी होते हैं, तो हम इस पोस्ट के माध्यम से सपनों में आने वाले वस्तुओं तथा उनके फल की की बात करेंगे |
सपने में देखे गए भिन्न भिन्न वस्तुओं के फल अलग अलग होते हैं जिसे हम यहाँ संक्षिप्त रूप में लिखने की कोशिश कर रहे हैं ,आपको पढ़ने में आसानी हो इसलिए हम सभी वस्तुओं को एक निश्चित्त वर्णमाला क्रम में इस विश्वाश से लिख रहे हैं ,आप इस पुरे पोस्ट को पढ़ने मात्र से ही स्वप्न विषेशज्ञ बन जायेंगे |
सपने में देखी जाने वाली वस्तुए व् उनके परिणाम | Meaning of a dream and its consequences
अखरोट – धन वृद्धि तथा भरपूर भोजन
अनार – धन वृद्धि
IMPORTANT DISCLAIMER: THE MUSIC, IMAGE AND VIDEO REMAIN COPYRIGHT OF THEIR RESPECTIVE OWNERS AND ARE STRICTLY USED HERE ON YOUTUBE FOR REASONS AS WELL AS FOR THE ARTISTS PROMOTIONAL PURPOSES ONLY. THEREFORE, IF YOU OWN COPYRIGHT OVER ANY PART OF THESE MATERIALS AND DO NOT WISH TO SEE IT HERE, PLEASE CONTACT ME DIRECTLY AND I WILL REMOVE IT AS SOON AS POSSIBLE. THE ABOVE INFORMATION IS SOURCED FROM VARIOUS WEBSITES AND MEDIA REPORTS. OUR WEBSITE DOES NOT GUARANTEE 100% ACCURACY OF THE FIGURES MENTIONED. THANK YOU VERY MUCH IN ADVANCE FOR YOUR UNDERSTANDING.’’
Comments
0 comments
Powered by Facebook Comments
