Last Updated on: 16th August 2021, 08:46 am
Meera Singhania Rehani एक Transwoman हैं जो दक्षिण भारत की मशहूर Bhima Jewellers की Ad में दिखाई दी हैं और आजकल काफी चर्चा में हैं। आइए जानते हैं Meera Singhania Rehani के बारे में
कुछ वर्षों पहले जब सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल ३७७ को हटाया है तब से LGBTQ समाज खुल कर सामने आता जा रहा है। अब पहले जैसे पुलिस का डर नहीं रहा। बहुत से लोग खुल कर सोशल मीडिया पर आ रहे है और इस समाज से जुडी समस्याओ को डिसकस कर रहे है। फैशन में तो गे और ट्रांस कम्युनिटी का पहले से बोलबाला था। पर अब वो खुल कर दिखने लगा है।
और अब ट्रांस मॉडल्स (Trans Models )भी बहुत सी आ चुकी है जो नित नए आयाम स्थापित कर रही है, ऐसे में दक्षिण भारत की एक मशहूर ज्वेलरी कंपनी Bhima Jewellers द्वारा एक ट्रांसवुमन को मॉडल बना कर पेश करना अपने आप में मील का पत्थर स्थापित होगा। Meera Singhania Rehani पहली ऐसी ट्रांस मॉडल है जिन्हे मशहूर ज्वेलरी कंपनी Bhima Jewellery ने अपनी नयी Ad में लांच किया है।
Bhima Jewellers Ad – Meera Singhania Rehani
Bhima Jewellery का एक वीडियो यूट्यूब पर प्रकाशित हुआ है, जिसमे एक प्रकार से मीरा के जीवन से मिलता जुलता अनुभव दिखाया गया है। इसमें एक लड़का जो अपने आपको लड़की मानता है अपने आप से जद्दोजहद कर रहा है. पर उसके परिवार वाले उसकी तकलीफ को समझते है। वो उसे नित नए गहने देते रहते है ताकि उसके अंदर की लड़की को भी खुशिया मिले। और वीडियो के अंत में, जब वो लड़का पूरी तरह एक सुन्दर महिला बन जाता है, उसकी शादी का सीन है।
जब से यह Bhima Jewellers की नयी Ad रिलीज़ हुई है यह वायरल हो रही है और लोग इसके बारे में काफी अच्छी बाते कर रहे हैं। Bhima Jewellers केYoutube पर यह Ad को अब तक 47 K व्यूज मिल चुके हैं।
Why aren’t people talking about the new @bhimajewellers ad? It’s a watershed moment in the history of #jewellery ads. A brave move. Will it help sell the product, I don’t know. But it has dared to go where no one has before. 👏👏👏👏👏👏 https://t.co/lnyMQNlDZs
— Sudha Pillai (@sudhapillai) April 14, 2021
About Meera Singhania Rehani
मीरा का जन्म एक लड़के के रूप में हुआ था. माँ बाप ने प्यार से उनका नाम सात्विक (Satvik) रखा था.
एक पुरुष के शरीर में पैदा होने वाले सात्विक के अंदर एक महिला का मन और दिमाग था. एक महिला जो पुरुष के शरीर में बंधी हुई है. इसलिए जाहिर है हाव भाव भी महिलाओ जैसे थे. किसी इंटरव्यू में उन्होंने कहा था की उनके पिता अल्कोहलिक थे और एक बार सात्विक को उन्होंने छक्का भी बोल दिया था.
बाद में Satvik दिल्ली आ जाता है पड़ने के लिए जहा उसे आजादी मिलती है। दिल्ली में रहकर वह Dr. Bhimrao Ambedkar University में Sociology में पढाई कर रहीं हैं। वहा LGBTQ मूवमेंट से जुड़ कर उसे पहली बार अपना लिंक परिवर्तन करवाने का ख्याल आया। और लिंगपरिवर्तन करवाना ही काफी नहीं था। मानसिक और भावनात्मक रूप से जो तकलीफे और घाव उन्होंने सहन करे थे जीवन भर उनको भी भरना था।
अंततोगत्वा उन्होंने अपना जेंडर बदल कर Meera Singhania Rehani बन गयी। अब भीमा ज्वेलरी के एड से उन्हें और प्रसिद्धि और आर्थिक समृद्धि भी मिलेगी। मीरा सिंघानिया रेहानी (Meera Singhania Rehani), आज एक प्रमुख ट्रांस महिला, कार्यकर्ता और सोशल मीडिया पर्सनालिटी हैं ।
Meera Singhania Rehani Instagram : https://instagram.com/madtrans_deviant
Meera Singhania Rehani Facebook : https://www.facebook.com/meera.singhniarehani
ट्रांस वुमन / ट्रांस मैन क्या होता है (What is Trans Woman / Trans Man)
ट्रांस बहुत क्रूड शब्द है। अक्सर ये उन लोगो के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो पुरुष से स्त्री या स्त्री से पुरुष बन जाते है। इस प्रकार अगर कोई व्यक्ति पुरुष से स्त्री बनता है तो उसको ट्रांस वुमन कहते है और कोई स्त्री से पुरुष बनता है तो उसे ट्रांस मैन कहते है।
लिंग परिवर्तन के माध्यम से व्यक्ति ट्रांस बनता है। लिंग परिवर्तन के बहुत से डाइमेंशन्स या आयाम होते है। जिसमे शारीरिक बदलाव (रिप्रोडक्टिव ऑर्गन्स को बदलना ), मानसिक बदलाव (साइकोलॉजिकल कॉउंसलिंग के माध्यम से ), भावनात्मक बदलाव एवं हार्मोनल बदलाव। ये एक लम्बी और खर्चीली प्रक्रिया है। और इस प्रक्रिया के अंत में कोई गारंटी नहीं होती की आपका बदलाव पूर्णरूप से सफल होगा ही।
IMPORTANT DISCLAIMER: THE MUSIC, IMAGE AND VIDEO REMAIN COPYRIGHT OF THEIR RESPECTIVE OWNERS AND ARE STRICTLY USED HERE ON YOUTUBE FOR REASONS AS WELL AS FOR THE ARTISTS PROMOTIONAL PURPOSES ONLY. THEREFORE, IF YOU OWN COPYRIGHT OVER ANY PART OF THESE MATERIALS AND DO NOT WISH TO SEE IT HERE, PLEASE CONTACT ME DIRECTLY AND I WILL REMOVE IT AS SOON AS POSSIBLE. THE ABOVE INFORMATION IS SOURCED FROM VARIOUS WEBSITES AND MEDIA REPORTS. OUR WEBSITE DOES NOT GUARANTEE 100% ACCURACY OF THE FIGURES MENTIONED. THANK YOU VERY MUCH IN ADVANCE FOR YOUR UNDERSTANDING.’’
Comments
0 comments
Powered by Facebook Comments
