Last Updated on: 22nd December 2020, 08:11 pm
‘Nayan’ Song and Cast and Actors Name: Dhvani Bhanushali और Jubin Nautiyal का नया गीत “Nayan” और इसकी यंग cast दर्शकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। जानिये कौन कौन हैं Nayan Song Actors.
Dhvani Bhanushali की ख़ुशी अब सातवें आसमान पर होगी क्युकी उनका नया डुएट गाना “Nayan ” बहुत बड़ा हिट हो गया है और उनके लगातार हिट्स में और एक गाना जुड़ गया है। धवानी भानुशाली ने 8 दिसंबर, 2020 को अपना नया गीत नयन रिलीज़ किया जो उन्होंने जुबिन नौटियाल के साथ गाया है।
Nayan Song एक लड़की के बारे में है जो कॉलेज में फ्रेशर है और वहां उसकी रैगिंग की जाती है । रैगिंग के दौरान उसके सीनियर्स उसे अपने एक साथी सीनियर को प्रोपोज़ करने के लिए कहते हैं । पर इसी कारण वह दोनों वास्तव में एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। Dhvani Bhanushali के साथ कौन कौन हैं Nayan Song Cast में।
Cast of Nayan song / Nayan Song Actors / Nayan Song Actor Names
Dhvani Bhanushali / ध्वनि भानुशाली
ध्वनि भानुशाली ने इस गाने में मेन रोल किया है और वह एक कॉलेज फ्रेशर लड़की बनी हैं । उन्हें गाने में चश्मा पहने हुए और पढ़ाकू किस्म की चुपचाप रहने वाली लड़की की तरह दिखाया गया है। कॉलेज में फ्रेशर होने के कारण उसकी रैगिंग होती है और उसे अपने एक सीनियर को प्रोपोज़ करना होता है।
View this post on Instagram
Ansh Duggal / अंश दुग्गल
अंश दुग्गल Nayan Song में ध्वनि के कॉलेज के सीनियर बने हैं जिसे ध्वनि को प्रोपोज़ करने के लिए कहा जाता है। गीत में ध्वनि अंश को वास्तव में पसंद करती हैं और इसीलिए उसके लिए वह गीत जाती हैं। इसके बाद अंश को भी ध्वनि पारी लगती हैं और वह भी उसे प्यार करने लगते हैं। अंश दुग्गल को इस गीत में काफी पसंद किया जा रहा है।
View this post on Instagram
अरीज़ कुरैशी / Ariz Qureshi
अरीज़ कुरैशी Nayan Song Cast में ध्वनि के दोस्त के रोल में हैं। वे एक ऐसे दोस्त हैं जो अपने दोस्त को खुश देखना चाहता है और हमेशा उसका साथ देता है। वह ध्वनि का सच्चा दोस्त होता है और जब ध्वनि और अंश एक साथ हो जाते हैं तो तो अरीज़ ही सबसे खुश दिखाई देते हैं।
View this post on Instagram
उर्जा शर्मा / Urja Sharma
उर्जा शर्मा गीत वीडियो में ध्वनि की कॉलेज की सीनियर बानी हैं। उन्हें बहुत घमंडी और सब पर अपना हुक्म चलने वाली लड़की दिखाया गया है। वह अपने साथ हर वक़्त दो और लड़कियां रहती हैं जो उसका सारा काम करती हैं और आर्डर मानती हैं। घमंडी होने जे कारण वह चाहती है की हर कोई उसका हुक्म माने। ऊर्जा ही वह लड़की होती है जो ध्वनि को उसके सीनियर अंश को प्रोपोज़ करने का काम देती है। पर उस वक़्त वह नहीं जानती की उन दोनों को प्यार हो जायेगा।
View this post on Instagram
ईशा शाह / Isha Shah
ईशा शाह वह लड़की है जो सीनियर ऊर्जा के साथ रहती है। वह भी ऊर्जा की तरह ही मतलबी दिखाई गयी है और हर बात में ऊर्जा का साथ देती हैं।
View this post on Instagram
निधि शर्मा / Nidhi Sharma
निधि शर्मा वह दूसरी लड़की है जो ऊर्जा के पीछे पीछे चलती है। वह भी ऊर्जा की तरह नकचढ़ी और मतलबी है और सब पर अपना राज चलना चाहती है। वह Nayan Song Actors की लिस्ट में है ।
View this post on Instagram
Cast of Nayan Song – Nayan Song के सभी Actors बहुत ही पसंद किये जा रहे हैं और बहुत से लड़के और लडकियां आजकल इनके दीवाने हैं और इन्हे सोशल मीडिया पर बहुत फॉलो भी करते हैं।
देखिये Nayan Song Video एक बार फिर से – Click Below
Nayan Song Video – Dhvani Bhanushali aur Jubin Nautiyal का सुपरहिट गाना
Neha Kakkar और Rohanpreet Singh का “Khyaal Rakhya Kar” Song Video
IMPORTANT DISCLAIMER: THE MUSIC, IMAGE AND VIDEO REMAIN COPYRIGHT OF THEIR RESPECTIVE OWNERS AND ARE STRICTLY USED HERE ON YOUTUBE FOR REASONS AS WELL AS FOR THE ARTISTS PROMOTIONAL PURPOSES ONLY. THEREFORE, IF YOU OWN COPYRIGHT OVER ANY PART OF THESE MATERIALS AND DO NOT WISH TO SEE IT HERE, PLEASE CONTACT ME DIRECTLY AND I WILL REMOVE IT AS SOON AS POSSIBLE. THE ABOVE INFORMATION IS SOURCED FROM VARIOUS WEBSITES AND MEDIA REPORTS. OUR WEBSITE DOES NOT GUARANTEE 100% ACCURACY OF THE FIGURES MENTIONED. THANK YOU VERY MUCH IN ADVANCE FOR YOUR UNDERSTANDING.’’
Comments
0 comments
Powered by Facebook Comments

Pingback: Dhvani Bhanushali new song 'Radha' Poster, Release Date, Lyrics, Live View Count