Abhimanyu Dassani और YouTube star Shirley Setia जल्दी ही Nikamma Movie में दिखाई देंगे , जानिये फिल्म की बाकि Cast, Trailer, Release Date and IMDb Rating के बारे में।
निर्देशक Sabbir Khan की Abhimanyu Dassani और Shirley Setia अभिनीत फिल्म Nikamma अब जल्दी ही 2021 में रिलीज़ होगी। इसे साल की सबसे बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर फिल्म भी कहा जा रहा है। फिल्म में हमे आज के दौर के लोकप्रिय एक्टर्स में से दो अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया दिखाई देंगे जो की इस साल के सबसे-प्रतीक्षित ऑन-स्क्रीन जोड़ों में से एक हैं।
Abhimanyu Dassani and Shirley Setia in ‘Nikamma’
View this post on Instagram
निकम्मा के निर्देशक, सब्बीर खान के अनुसार अभिमन्यु दासानी और शर्ली सेतिया अपनी नई ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री से सभी को आश्चर्यचकित कर देंगे । अभिमन्यु ने अपनी डेब्यू फिल्म में ही सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था और शर्ली तो पहले से यूट्यूब पर बहुत पॉपुलर हैं।
निर्देशक सब्बीर खान ने बताया की इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की वॉर के लेवल के एक्शन सीक्वेंस भी देखने को मिलेंगे।
अभिमन्यु सान्या मल्होत्रा के साथ Meenakshi Sundareshwar में भी दिखाई देंगे। विवेक सोनी द्वारा निर्देशित, फिल्म नेटफ्लिक्स पर 2021 में रिलीज़ होने की उम्मीद है। इसके साथ ही वह उमेश शुक्ला के निर्देशन में आगामी कॉमेडी फिल्म Aankh Micholi में भी दिखाई देंगे जिसमें उनके साथ अभिषेक बनर्जी, दिव्या दत्ता जैसे कलाकार शामिल है।
वहीँ शर्ली सेतिया ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत एक Netflix फिल्म Maska से की, जिसमें उन्होंने एक पारसी लड़की का किरदार निभाया।
Nikamma Movie Cast, Trailer, Release Date and IMDb Rating
Nikamma Cast – Abhimanyu Dassani, Shirley Setia, Shilpa Shetty, Sameer Soni
Nikamma Release Date : 2021 (Initial release – 2020)
Nikamma IMDb Rating : https://www.imdb.com/title/tt10687220/
Director: Sabbir Khan
Production company: Sony Pictures
Music director: Sajid–Wajid, Tanishk Bagchi, Meet Bros, Manj Musik, Sandeep Shirodkar
IMPORTANT DISCLAIMER: THE MUSIC, IMAGE AND VIDEO REMAIN COPYRIGHT OF THEIR RESPECTIVE OWNERS AND ARE STRICTLY USED HERE ON YOUTUBE FOR REASONS AS WELL AS FOR THE ARTISTS PROMOTIONAL PURPOSES ONLY. THEREFORE, IF YOU OWN COPYRIGHT OVER ANY PART OF THESE MATERIALS AND DO NOT WISH TO SEE IT HERE, PLEASE CONTACT ME DIRECTLY AND I WILL REMOVE IT AS SOON AS POSSIBLE. THE ABOVE INFORMATION IS SOURCED FROM VARIOUS WEBSITES AND MEDIA REPORTS. OUR WEBSITE DOES NOT GUARANTEE 100% ACCURACY OF THE FIGURES MENTIONED. THANK YOU VERY MUCH IN ADVANCE FOR YOUR UNDERSTANDING.’’
Comments
0 comments
Powered by Facebook Comments

Pingback: Aankh Micholi (2021) Cast, Teaser, Trailer, Release Date, Director & IMDb Rating