[vc_row][vc_column][vc_column_text]आप सब के प्रोत्साहन और इधर उधर से परिवार के सतत प्रयासों से आज हम इस स्थिति में है की अपने काम को आपकी सेवा में और बढ़ा सके. भोजन हमारे जीवन का आधार है और नयी रेसिपीज की खोज हर कोई करता है. समस्या ये है की ऑनलाइन रेसिपीज में अधिकतर रेसिपीज अंग्रेजी में है. इसलिए हम भारत के लोगो के लिए Recipes in Hindi सेक्शन शुरू कर रहे है। इसमें दुनिया भर की रेसिपीज हिंदी में मिलेंगी और वो भी सरल भाषा में.
अगर आप Recipes in Hindi में अपनी बनाई हुई रेसिपीज प्रकाशित करवाना चाहते है तो तो हमसे संपर्क करे.
हिंदी में रेसिपीज के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करे.
[/vc_column_text][vc_btn title=”हिंदी में रेसिपीज” color=”warning” size=”lg” align=”left” i_icon_fontawesome=”fas fa-utensils” button_block=”true” add_icon=”true” link=”url:https%3A%2F%2Frecipesinhindi.xyz|target:_blank”][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_column_text]Recipes in Hindi में हमने कई सब-सेक्शंस रखे है. उसमे आपको मिलेंगे शाकाहारी और मांसाहारी व्यंजनों की रेसिपीज। साथ ही एग्जिटेरियन या अण्डे पर आधारति व्यंजन। साथ ही दक्षिण भारतीय, उत्तर भारतीय, उपवास सम्बंधित रेसिपीज भी है.
ख़ास कर आपको चटपटे स्नैक्स की रेसिपीज में ख़ास रूचि होगी क्योकी ये किसी भी प्रान्त की सिमा से नहीं बंधे।
हमारी कोशिश है की हम चीनी, इतालियन, मैक्सिकन इत्यादि अलग अलग देशो की रेसिपीज भी जोड़ते जाये।
अपनी रेसिपीज जोड़े
हमे अच्छी तरह मालूम है की अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता। और न ही कुछ गिने चुने लोग मिल कर असली मजेदार रेसिपीज हज़ारो की संख्या में जोड़ सकते है. इसलिए हमने हमारे Recipes in Hindi सेक्शन को सबके लिए खोला है.
अगर आप अपनी रेसिपीज इस सेक्शन में जोड़ने के लिए आतुर है तो हमसे संपर्क करे.
संपर्क करते वक़्त आपसे आपका नाम, ईमेल, विषय और डिस्क्रिप्शन पुछा जायेगा।
विषय या Subject में आपको ये लाइन जरूर टाइप करनी है. आप इस लाइन को कॉपी करके पेस्ट भी कर सकते है.
“मैं अपनी रेसिपीज जोड़ना चाहता / चाहती हूँ “
जब आपका आवेदन मिल जायेगा तो आपको हमारी टीम का कोई सदस्य ईमेल के माध्यम से संपर्क करेगा। और आगे की विधि संमझायेगा।
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row]