Last Updated on: 5th January 2021, 10:38 pm
वैसे तो barc हमारे देश में trp का काम देखता है. पर हाल ही में कुछ दिनों से इस संस्था पर बहुत कीचड उछला है. कुछ न्यूज़ चैनल्स का नाम भी बहुत उछला है की वो trp को प्रभावित करने की कोशिश करते है. तो हमने सोचा की क्यों न हमारे पाठको को लाइव TRP of news channels दिखते रहे रोज. TRP news channel को देखना आसान है. BARC की वेबसाइट पर हर हफ्ते का TRP डाला जाता है.
पर क्या TRP सिर्फ BARC का ही हो सकता है? क्या ये सच्चे फिगर्स बताता है?
हमें ऐसा लगता है की TRP rating this week जो BARC पर डाले जाते है वो विश्वसनीय है. भले ही आज हमें विभिन्न प्रकार के विवादों की वजह से इतना विश्वास नहीं रहा हो पर फिर भी. वो एक बहुत बड़ी संस्था है और TRP of news channels वो सही ढंग से और बहुत विश्लेषण के साथ प्रस्तुत करती है.
हमारा TRP of news channels kya hai?
फिर भी हमने एक अलग रूप चुना है. जो आपको भी अच्छा लगेगा। उसको नीचे समझाया गया है.
अगर आज इंटरनेट की दुनिया में आपको trp of news channels देखना हो तो आप Youtube पर देख सकते है. वो है असली TRP of news channels. क्योकी वहा ना तो कोई अपना चैनल देखने का पैसा देता है और न ही कोई आपको प्रभावित करके चैनल जबरदस्ती दिखवाता है. अब जो अच्छी खबर देगा उसको ही लोग देखेंगे। भले ही वो चैनल आपको राजनितिक रूप से पसंद न हो.
और फिर जब हम देखते है की यूट्यूब पर दुनिया के हर न्यूज़ चैनल की लाइव स्ट्रीमिंग भी है तो और भी बात साफ़ हो जाती है.
तो हमारी लिस्ट में हमने में हमने इन लाइव स्ट्रीम्स को ही चुना है. हम दिन में एक बार एक ही समय पर देखते है की किस चैनल के लाइव स्ट्रीम पर कितने लोग देख रहे है.
स्वाभाविक है ये लोग सिर्फ trp of news channels से प्रभावित हो कर नहीं आ रहे. बल्कि अपनी इच्छा और खबर की विश्वसनीयता देख कर भी आ रहे है. और मजे की बात ये है की हम लोग प्राइम टाइम या मुख समय पर इन चैनल्स पर नजर नहीं रखते। और क्यों नहीं रखते वो भी नीचे समजाते है.
TRP of news channels during prime time is fake – जी हाँ. प्राइम टाइम पर अगर TRP news channel देखना मतलब सही TRP rating this week को न ढूंढ पाना है.
और उसका कारण है प्राइम टाइम में अक्सर उस चैनल का प्रमुख एंकर प्रस्तुति देता है. अब जाहिर है इस विषैले राजनितिक माहौल हर एंकर के चाहने वालो की अलग भीड़ होती है. तो वो TRP of news channel न हो कर TRP of the anchor हो जाएगी।
इसलिए तटस्त रहने के लिए हमने चुना प्राइम टाइम के इतर का समय को जब लोग घरो में नहीं होते। वो होते है ऑफिस में या अपने कार्यो में व्यस्त।
और किसी भी लाइव न्यूज़ को देखने के लिए या breaking news को देखने के लिए वो जाते है यूट्यूब पर।
और अपने अपने विश्वसनीय चैनल की लाइव फीड ढूंढ़कर देकते है. इसमे साफ़ ये मतलब निकलता है की लोग चैनल ढूंढ रहे है.
और इस पेज को भले ही सब्सक्राइब कर लीजिये। ताकि आपको रोज की असली TRP of news channel आपके ईमेल पर ही मिल जाये।
आज की लाइव TRP of news channel को हमने अलग अलग हिस्सों में बांटा है. हिंदी न्यूज़ TRP live stream और English news TRP live of news channels . और साथ में आपको दिखेगा उस डाटा को लेने का वक़्त।
और पूरी खबर को विश्वसनीय रखने के लिए हमने सीधे स्क्रीशॉट ले कर ही दिखाया है. ताकि उसमे कोई त्रुटि न हो सके. और अंत में BARC की वीकली TRP of news channels को भी प्रदर्शित किया है.
और सभी चैनलस को जोड़ना मुमकिन नहीं इसलिए हमने अभी सिर्फ ५ – ५ चैनल्स को लिया है. आने वाले समय में आप लोगो की मांग के अनुसार हम और चैनल्स को भी जोड़ेंगे.
हिंदी न्यूज़ TRP of news channels
भारत में हिंदी न्यूज़ चैनल्स काफी लोकप्रिय है. और इनमे आपस में जबरदस्त कम्पटीशन है. इन्हे सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशो में रहने वाले भारतीय भी देखते है. और ख़ास खर युटुब जैसा माध्यम जो खुल्ला है और और व्यक्ति तक मुफ्त में पहुँच रखता है वो अपने आपमें विश्वसनीयता और सही सर्वे का स्थान हो सकता है. TRP of Hindi news channels के लिए इससे उपयुक्त और कौनसी जगह होगी.
तो देखते है आज का ऑनलाइन TRP of news channels live
January 5, 2021 TRP of news channels as per IdharUdharSe
Hindi news channels live TRP
दिनांक : ५ जनवरी २०२१ | समय ५:४१ pm
इस समय TRP of news channels me यूट्यूब के हिसाब से आज तक सबसे ऊपर है. उसकी लाइव स्ट्रीम को १४००० लोग इस वक़्त देख रहे थे. उसके बाद दूसरा स्थान रिपब्लिक भारत का है. उसको लगभग ४२०० लोग देख रहे थे. और खबर लिखे जाने तक NDTV इंडिया तीसरे स्थान पर था जिसे लगभग ३५०० लोग देख रहे थे. चौथे और पांचवे स्थान पर क्रमशः इंडिया टीवी और न्यूज़ २४ देखा जा रहा था.
English news channel live TRP
English news channels are equally popular in India. But as compared to Hindi news channels they do not have that much of viewership. Although, we all know that India has Times of India that has the highest circulation in the world.
When it comes to TRP of news channels in English BARC is the authentic authority to provide the figures. What we are trying to do is to give you a real sense of the popularity of these news channels in real terms.
To give you the TRP of news channels in a seamless and live format we chose the Youtube platform that is the most popular platform for live streams. And all these channels have a live stream on Youtube. Therefore, we decided to watch these channels at different times of the day except for prime time and keep you updated.
Thus we will be able to gauge the real popularity of the trp rating of news channels.
Date: January 5, 2021 | Time 5:51PM
As of date, NDTV leads with 923 watching the live stream at the moment. Followed by Republic with791 watchers.
Others in the top list in the sequence are India Today, CNN News18 and NewsX. If you want us to add more channels then please let us know the name.
BARC – There is no data for the current week about the TRP news channels.
टीआरपी क्या है? What is TRP?
TRP का मतलब होता है टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट। इस से हमे पता चलता है कि कौन सा चैनल और कार्यक्रम सबसे अधिक देखा जाता है जिससे किसी टीवी चैनल या प्रोग्राम की लोप्रियता का पता चलता है।
TRP Rating हम यह जान पाते हैं की लोग कितनी बार एक चैनल या एक प्रोग्राम को देखते हैं। इसी रेटिंग्स से विज्ञापनदाता और निवेशक यह समझ पाते हैं की दर्शकों की पसंद क्या है, जिसके आधार पर एक अपने विज्ञापन दे सकते हैं और निवेश कर सकते हैं।
TRP गणना कौन करता है ? Who Calculates TRP Rating?
भारत में TRP की गणना दो एजेंसियों INTAM और DART द्वारा की जाती है। INTAM यानि Indian Television Audience Measurement और DART यानी Doordarshan Audience Research TV Ratings. पहले समय पर जब दूरदर्शन एक मात्र उपलब्ध चैनल हुआ करता था उस वक़्त DART इन रेटिंग्स की गणना करता था। आजकल DART ग्रामीण लोगों के टीवी देखने के पैटर्न को ध्यान में रखती है।
टीआरपी रेट क्या है? What is TRP Rate?
टीआरपी रेट वह दर है जिस पर किसी टीवी चैनल की टीआरपी की गणना होती है। एक चैनल या प्रोग्राम की टीआरपी उस दर पर निर्भर करती है की वह कितना प्रदर्शित होता है। आप इसे ऐसे समझ सकते हैं की अगर किसी प्रोग्राम या चैनल पर कोई ऐसा फिल्म स्टार आता है जिसे लोग बहुत पसंद करते हैं तो उसे देखने के लिए लोग वह चैनल और प्रोग्राम जरूर देखेंगे जिस कारण उस चैनल या प्रोग्राम की TRP Rating बढ़ जाएगी।
इस प्रकार हम किसी भी प्रोग्राम या चैनल की लोकप्रियता और दर्शकों को TRP टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट की मदद से जान सकते हैं।
IMPORTANT DISCLAIMER: THE MUSIC, IMAGE AND VIDEO REMAIN COPYRIGHT OF THEIR RESPECTIVE OWNERS AND ARE STRICTLY USED HERE ON YOUTUBE FOR REASONS AS WELL AS FOR THE ARTISTS PROMOTIONAL PURPOSES ONLY. THEREFORE, IF YOU OWN COPYRIGHT OVER ANY PART OF THESE MATERIALS AND DO NOT WISH TO SEE IT HERE, PLEASE CONTACT ME DIRECTLY AND I WILL REMOVE IT AS SOON AS POSSIBLE. THE ABOVE INFORMATION IS SOURCED FROM VARIOUS WEBSITES AND MEDIA REPORTS. OUR WEBSITE DOES NOT GUARANTEE 100% ACCURACY OF THE FIGURES MENTIONED. THANK YOU VERY MUCH IN ADVANCE FOR YOUR UNDERSTANDING.’’
Comments
0 comments
Powered by Facebook Comments
